इस रविवार रामाचन्द्रा अकादमी द्वारा 1 से 4 और 5 से 8 तक के बच्चों के लिए एक टेस्ट का आयोजन किया गया था जिसमें सभी बच्चों ने खुशी से भाग लिया| सभी बच्चों ने अपनी मेहनत से अच्छे अंक लाये| सभी बच्चे तैयारी करके आए थे और उन सभी ने अपना बेस्ट दिया| सभी बच्चों ने अपनी मेहनत और अपने टेस्ट की प्रैक्टिस के अनुसार नंबर लाये हैं और सभी अपने नंबर से संतुष्ट भी हैं इसी में 1 से 4 तक के टेस्ट में आनंद कुमार यादव ने प्रथम बाजी और 5 से लेकर के 8 तक के छात्र – छात्राओं में राज नंदनी में बाजी मारी| वही 1 से 4 तक में अनमोल यादव ( Anmol Yadav का Second स्थान रहा और 5th class से 8th class तक में द्वितीय स्थान नंदनी कुमारी ने प्राप्त किया| दोनों छात्र – छात्राओं ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया| उन्होंने पूछने पर बताया कि हमने इस टेस्ट के लिए बहुत मेहनत की थी तब जाकर यह रिजल्ट आया है| संस्केथान के प्रबंधक ( Director) सुनिल आर. यादव (Sunil R. Yadav) ने सभी प्रतिभागियों को इनाम दिया गया और उन्हें मिठाईयाँ भी बाटी गयी| उन्होंने बताया की इस सफलता का श्रेय उनके माता पिता और गुरुजनों को जाता है जिनके आशीर्वाद और हमारी मेहनत के कारण ये दिन अच्छा साबित हुआ | उनका सपना है की वो अछे नागरिक बने और देश की सेवा करें|
Sone Hardeo International School, Lahana, Chakki की अदिति राज ने 10 वीं की परीक्षा में बनी टॉपर
Spread the loveSone Hardeo International School, Lahana, Chakki की अदिति राज ने 10 वीं की परीक्षा में बनी टॉपर: ज्ञात हो की आज सीबीएसई ने दसवी का रिजल्ट जारी कर…
Read more