Site icon दैनिक पत्ती

4th Class के आनंद यादव (Anand Yadav) और 6th class की राज नंदनी (Raj Nandani ) को सम्मानित किया गया

Spread the love
आनंद यादव
नंदनी कुमारी

इस रविवार रामाचन्द्रा अकादमी द्वारा 1 से 4 और 5 से 8 तक के बच्चों के लिए एक टेस्ट का आयोजन किया गया था जिसमें सभी बच्चों ने खुशी से भाग लिया| सभी बच्चों ने अपनी मेहनत से अच्छे अंक लाये| सभी बच्चे तैयारी करके आए थे  और उन सभी  ने अपना बेस्ट दिया| सभी बच्चों ने अपनी मेहनत और अपने टेस्ट की प्रैक्टिस के अनुसार नंबर लाये  हैं और सभी अपने नंबर से संतुष्ट भी हैं इसी में 1 से 4 तक के टेस्ट में  आनंद कुमार यादव ने प्रथम बाजी और 5 से लेकर के 8 तक के छात्र – छात्राओं में राज नंदनी में बाजी मारी| वही 1 से 4 तक में अनमोल यादव ( Anmol Yadav का Second स्थान रहा और 5th class से 8th class तक में द्वितीय स्थान नंदनी कुमारी ने प्राप्त किया| दोनों छात्र – छात्राओं ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया| उन्होंने पूछने पर बताया कि हमने इस टेस्ट के लिए बहुत मेहनत की थी तब जाकर यह रिजल्ट आया है| संस्केथान के  प्रबंधक ( Director) सुनिल  आर. यादव (Sunil R. Yadav) ने सभी प्रतिभागियों को इनाम दिया गया और उन्हें मिठाईयाँ भी बाटी गयी| उन्होंने बताया की इस सफलता का श्रेय उनके माता पिता और गुरुजनों को जाता है जिनके आशीर्वाद और हमारी मेहनत के कारण ये दिन अच्छा साबित हुआ | उनका सपना है की वो अछे नागरिक बने और देश की सेवा करें|

Exit mobile version