Sone Hardeo International School, Lahana, Chakki की अदिति राज ने 10 वीं की परीक्षा में बनी टॉपर: ज्ञात हो की आज सीबीएसई ने दसवी का रिजल्ट जारी कर दिया. और बच्चों में कई दिनों से इसका बच्चो को इन्तेजार था और इसी बीच आज परिणाम जारी कर दिए गए.
सोन हरदेव इंटरनेशनल स्कूल लहना चक्की की Aditi Raj ने टॉप किया है. अपने परिवार सहित अदिति ने पुरे विद्यालय का नाम रौशन किया है. पुरे विद्यालय परिवार ने उसे बधाई दिया है और भविष्य के लिए सुभकामनाये दी है.